पथ विक्रेताओं का प्राधिकरण पर प्रदर्शन गुरूवार को

अर्न्तराष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे नोएडा के रेहड़ी पटरी पुटपाथ के पथ विक्रेताओं की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन देकर आन्दोलन का अगाज किया जायेगा। रेहडी पटरी के साथियों से अपील की है कि नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर'-6 समय से पहुॅचें।