अर्न्तराष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे नोएडा के रेहड़ी पटरी पुटपाथ के पथ विक्रेताओं की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन देकर आन्दोलन का अगाज किया जायेगा। रेहडी पटरी के साथियों से अपील की है कि नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर'-6 समय से पहुॅचें।