पुलिस ने तेल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
दनकौर पुलिस ने बुधवार को आये दिन एक्प्रेस.वेए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवेए नोएडा ग्रेटर और नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगातार खड़ी हुयी गाडियों ध् ट्रकों से तेल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों कलुआ पुत्र करीम निवासी छोलस थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर ए मुस्तफा पुत्र जमील निवासी दहरा थाना धौलाना हापुड़ए बबलू पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी पिलखुआ हापुड़ कोपढडाखेड़ा पट्रोलपम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो भरे मय 300 लीटर तेल व दो खालीए6 प्लास्टिक की वाल्टीए एक मोटा रबर का पाईपए10000 रूपये नगदए एक केन्टर नंबर एचआर 38 डब्ल्यू 1866 बरामद किया है। अभियुक्त पिछले कई वर्षो से लगातार विभिन्न जिलों गौतमबुद्धनगरएहापुड़ए गुडगाँव ए मुरादाबादए गाजियावाद तथा अन्य जनपदों से चोरी कर रहे थे। अभियुक्तों को पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से पीछा करते.करते ग्राम पतडाखेडा पैट्रोल पम्प के पास जाकर घेराबन्दी करते हुये गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

 

" alt="" aria-hidden="true" />