वैलेंटाईन पर भारी पुलवामा

ज सोशल मीडिया पर मानो वैलेंटाइन पर पुलवामा भारी पड़  गया है ऐसा वॉट्सएप्प और फेसबुक देखकर कहा जा सकता है पर क्या वास्तव मे देश इस शहादत की मार्केटिंग ने ऐसा फील कर रहा है या फिर वास्तविकता मे। पर अगर हम कारगिल देखे तो आज उसमे शहीद जवानो के घरवाले तरस रहे है कही पेंशन की टेंशन है तो कही जमीन ना मिलने की पर उनकी शाहदत शायद भुलाने के लिये होगी या हाल फिलहाल मे उनका बिकना तय नही हो पाया होगा। हमारे सैनिक हमारे लिये जान दे रहे है और आज उनको कही सुविधा की शिकायत है तो कही उनके भत्ते की। पर अगर सरहद पर कोई जवान शहीद हो तो उसकी शहादत पर हमे गर्व होता है और हम सब देश के साथ होते है। पर आज कल आतंकियो के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गये जो हमारे घर मे घुसकर वो हत्याये कर रहे है। पूरा देश जब भी एक जवान अपनी जान देता है तो उसका दर्द मह्सूस करता है पर क्या हम सब आज एक प्रण ले सकते है कि अब तक जितने भी जवान शहीद हो चुके है सबकी शहादत के बाद की उनकी जिन्दगी मे जो दिक्कते है उसको दूर कर सके अगर हां तो यह वैलेंटाइन डे पर सच मे मेरा भारत शहादत को भारी बना देगा और हम सब अपने जवानो को सच्ची श्रद्धांजली दे पायेगे।
 और रही बात इश्क के नाम पर पल बढ रहे जिस्म के इस खेल के परवान होने की तो भारत की युवा पीढी इस खेल मे पूरी तरह से फस चुकी है और इसको निकलने मे अब शायद सदिया लग जाय और जितना इस पर जोर डाला जायेगा इसका बाज़ार उतना ही बढ़ेगा और जिस तरह से आज ऑनलाइन होटल बूकिंग के नाम पर सेक्स व्यापार मे इजाफा हुआ है यह सरकार को भी और समाज को भी शायद ध्यान मे लेना चाहिये।


Popular posts
छात्रों के शिक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
Image
एमडी, एनएमआरसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक स्टेशन का उद्धघाटन किया।
नोएडा मीडिया क्लब में फोर्टिस हॉस्पिटल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ राजेश गुप्ता ने कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी दी
Image
विदेशी मीडिया में जनता कर्फ्यू का जिक्र, यहां जानें क्या विदेशी मीडिया अल जजीरा से लेकर द गार्जियन ने क्या लिखा?
दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई किसान एकता संघ की बैठक
Image